व्यापार उपाय महानिदेशालय (DGTR) का सृजन

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसके स्थान पर व्यापार उपाय महानिदेशालय (DGTR) का गठन किया?
(a) व्यापार संवर्धन महानिदेशालय
(b) डंपिंग रोधी महानिदेशालय
(c) डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय
(d) आयात-निर्यात संवर्धन महानिदेशालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 मई, 2018 को केंद्र सरकार ने भारत सरकार (व्यवसाय का आवंटन) विभाग में ‘व्यापार उपाय महानिदेशालय’ (DGTR) का सृजन किया।
  • डीजीटीआर का सृजन ‘डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय’ के स्थान पर किया गया।
  • इसका सृजन भारत में व्यापक एवं त्वरित व्यापार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
  • व्यवसाय आवंटन नियमों में संशोधन से वाणिज्य विभाग को हिफाजती उपायों की सिफारिश करने से संबंधित कार्य करने की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
  • डीजीटीआर नई व्यवस्था के तहत डीजीएफटी के डीजीएडी, डीजीएस और हिफाजत (क्यूआर) से संबंधित कार्यों को अपने दायरे में ला देगा, जो इन सभी का विलय एकल राष्ट्रीय निकाय में करने में संभव होगा।
  • डीजीटीआर डंपिंग रोधी, सीवीडी और हिफाजत संबंधी उपायों से निपटेगा।
  • डीजीटीआर वाणिज्य विभाग के एक संबद्ध कार्यालय के रूप में काम करेगा।
  • डंपिंग रोधी, प्रतिकारी एवं हिफाजती शुल्क लगाने के लिए डीजीटीआर द्वारा की जाने वाली सिफारिश पर राजस्व विभाग विचार करेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179195