वी.के. कृष्ण मेनन पुरस्कार

प्रश्न-हाल ही में किसे वी.के. कृष्ण मेनन पुरस्कार के लिए चुना गया?
(a) बेन्नी जोसेफ
(b) महेंद्र चौधरी
(c) लॉर्ड स्वराज पाल
(d) देवेंद्र सीकरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 मई, 2018 को फिजी के भारतीय मूल के पूर्व प्रधानमंत्री महेंद्र चौधरी को प्रतिष्ठित वी.के. कृष्ण मेनन पुरस्कार के लिए चुना गया।
  • भारतीय प्रवासियों के लिए उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
  • यह पुरस्कार भारतीय लोगों को प्रवासियों और विज्ञान, साहित्य, कारोबार, राजनीति, कूटनीति और परोपकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है।
  • महेंद्र चौधरी मई, 1999 में भारतीय मूल के फिजी के पहले प्रधानमंत्री बने थे।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/fiji-s-mahendra-chaudhry-chosen-for-krishna-menon-award-118050700431_1.html
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/fijis-mahendra-chaudhry-chosen-for-krishna-menon-award-1228227-2018-05-07