वॉरगेमिंग सॉफ्टवेयर

Wargaming Software
प्रश्न-नई पीढ़ी की वॉरगेमिंग सॉफ्टवेयर इंस्टीट्यूट फॉर सिस्टम्स स्टडीज एंड एनालिसिस (ISSA), दिल्ली द्वारा किसके सहयोग से विकसित किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) आईआईटी, रुड़की
(c) मेरीटाइम वॉरफेयर सेंटर, विशाखापत्तनम
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 16 सितंबर, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने नौसेना उप-प्रमुख वाइस एडमिडरल डी. अशोक कुमार को वॉरगेमिंग सॉफ्टवेयर नई दिल्ली में सौंपा।
  • यह नई पीढ़ी का वॉरगेमिंग सॉफ्टवेयर डीआरडीओ की ‘प्रतिष्ठित प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट फॉर सिस्टम्स स्टडीज एंड एनालिसिस (ISSA), दिल्ली द्वारा मेरीटाइम वॉरफेयर सेंटर, विशाखपत्तनम के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • यह भारतीय नौसेना की समकालीन संचालन आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
  • इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से मेरीटाइम वॉरफेयर सेंटरों को आधुनिक प्रौद्योगिकी और अन्य कंप्यूटर उपकरणों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1585709

https://www.aninews.in/news/national/general-news/wargaming-software-handed-over-to-indian-navy-by-issa20190916191253/