इस्पात आयात निगरानी प्रणाली

Steel Import Monitoring System
प्रश्न-सितंबर, 2019 में नई दिल्ली में इस्पात आयात निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया गया। यह प्रणाली कब से प्रभावी होगी?
(a) 16 सितंबर, 2019 से
(b) 30 सितंबर, 2019 से
(c) 2 अक्टूबर, 2019 से
(d) 1 नवंबर, 2019 से
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16  सितंबर, 2019 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेलमंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में इस्पात आयात निगरानी प्रणाली (Steel Import Monitoring System SIMS) का शुभारंभ किया।यह प्रणाली इस्पात मंत्रालय के परामर्श से विकसित की गई है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका इस्पात आयात निगरानी और विश्लेषण (सीमा) प्रणाली के अनुरूप है।
  • इस प्रणाली से सिम्स सरकार और इस्पात उद्योग (उत्पादक) और इस्पात उपभोक्ता (आयातक) सहित हितधारकों को इस्पात आयात के विषय में अग्रिम सूचना प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रणाली के तहत विशेष इस्पात उत्पाद का आयात करने वालों को सिम्स के वेबपोर्टल पर आवश्यक रूप से सूचना देकर अग्रिम रूप से पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
  • स्वचालित आधार पर प्राप्त पंजीकरण संख्या 75 दिनों की अवधि तक मान्य होगी।
  • इस्पात मंत्रालय सिम्स पर आयातकों द्वारा उपलब्ध कराई गई इस्पात आयात सूचना की निगरानी करेगा।
  • यह प्रणाली 1 नवंबर, 2019 से प्रभावी होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1585745

https://www.livemint.com/news/india/government-launches-steel-import-monitoring-system-1568637396260.html