वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक‚ 2021

Global Health Security Index 2021

प्रश्न-8 दिसंबर‚ 2021 को जारी वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 57वां
(b) 62वां
(c) 64वां
(d) 66वां
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर‚ 2021 को वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक (Global Health Security Index), 2021 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक को न्यूक्लियर थ्रेड इनीशिएटिव (NTI) और जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी ने जारी किया है।
  • इस सूचकांक का केंद्रीय विषय-‘वैश्विक संकट के बीच सामूहिक कार्रवाई और जवाबदेही को आगे बढ़ाना’ (Advancing Collective Action and Accountability Amid Global Crisis) है।
  • वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक‚ 2021 महामारी और महामारी की तैयारी के लिए 195 देशों की क्षमता को मापता है।
  • यह सूचकांक छह श्रेणियों और 37 संकेतकों के आधार पर विभिन्न देशों की स्वास्थ्य सुरक्षा और क्षमताओं का आकलन करता है।
  • वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक के मामले में विश्व का समग्र प्रदर्शन स्कोर वर्ष 2021 में घटकर स्कोर 38.9 हो गया है‚ जबकि वर्ष 2019 में यह स्कोर-40.2 था।
  • इस सूचकांक में संयुक्त राज्य अमेरिका (स्कोर-75.9) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (स्कोर-71.1) दूसरे‚ फिनलैंड (स्कोर-70.9) तीसरे‚ कनाडा (स्कोर-69.8) चौथे और थाईलैंड (स्कोर-68.2) पांचवें स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में सोमालिया (स्कोर-16.0) को सबसे निचला स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में भारत को 66वां स्थान (स्कोर-42.8) प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2019 की तुलना में इसमें 0.8 अंकों की गिरावट हुई है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 78वां‚ बांग्लादेश को 95वां‚ ‘श्रीलंका को 105वां‚ नेपाल का 107वां तथा पाकिस्तान को 130वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • पहला वैश्विक स्वास्थ्य सूरक्षा सूचकांक अक्टूबर‚ 2019 में जारी किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.ghsindex.org/