प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की अवधि में विस्तार

Cabinet approves continuation of Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin (PMAY-G) beyond March 2021 till March 2024

प्रश्न-8 दिसंबर‚ 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) को मार्च‚ 2021 के बाद भी मार्च‚ 2024 तक जारी रखने हेतु मंजूरी प्रदान की। इस योजना के तहत 2.95 करोड़ आवासों के लक्ष्य के अंतर्गत शेष कितने आवासों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
(a) 125.35 लाख
(b) 130.68 लाख
(c) 145.25 लाख
(d) 155.75 लाख
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर‚ 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) को मार्च‚ 2021 के बाद भी मार्च‚ 2024 तक जारी रखने हेतु ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • इस योजना के तहत कुल 2.95 करोड़ आवासों के लक्ष्य के अंतर्गत शेष 155.75 लाख आवासों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • 155.75 लाख आवासों के निर्माण पर 2,17,257 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा‚ जिसमें केंद्रीय हिस्सा 1,25,106 करोड़ रुपये और राज्य का हिस्सा 73,475 करोड़ रुपये है।
  • नाबार्ड को ब्याज चुकाने के लिए 18676 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आवश्यकता होगी।
  • 29 नवंबर‚ 2021 तक पीएमएवाई-जी के तहत कुल 2.95 करोड़ आवासों के लक्ष्य में से 1.65 करोड़ आवासों का निर्माण किया जा चुका है।
  • अनुमान है कि 2.02 करोड़ आवास को 15 अगस्त‚ 2022 की समय सीमा तक पूरा कर लिया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1779326