23 नई आईएसटीएस परियोजनाओं को मंजूरी

Ministry of Power approves new ISTS projects of Rs 15893 crore

प्रश्न-8 दिसंबर‚ 2021 को कितनी अनुमानित लागत राशि की 23 नई अंतर राज्य पारेषण प्रणाली परियोजनाओं (आईएसटीएस) को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 12,560 करोड़ रुपये
(b) 13,225 करोड़ रुपये
(c) 15,893 करोड़ रुपये
(d) 16,115 करोड़ रुपये
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर‚ 2021 को केंद्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने 23 नई अंतर राज्य पारेषण प्रणाली परियोजनाओं (आईएसटीएस) को मंजूरी प्रदान की।
  • इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत राशि 15,893 करोड़ रुपये है।
  • नई आईएसटीएस परियोजनाओं में टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के तहत विकसित की जाने वाली 14,766 रुपये की अनुमानित लागत वाली 13 परियोजनाएं और रेग्युलेटेड टैरिफ मैकेनिज्म (आरटीएम) के तहत विकसित करने हेतु 1127 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 10 परियोजनाएं शामिल हैं।
  • नई पारेषण परियोजनाएं अन्य बातों के साथ-साथ राजस्थान में 14 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं‚ गुजरात में 4.5 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं‚ नीमच सौर पार्क‚ मध्य प्रदेश में 1 गीगावॉट और जम्मू में सियोट सबस्टेशन की स्थापना करके अखनून तथा जम्मू क्षेत्र के निकटतम क्षेत्रों के लिए पारेषण प्रणाली की सुविधा प्रदान करेंगी।
  • इन परियोजनाओं को पारेषण पर गठित राष्ट्रीय समिति की सिफारिशों की जांच के बाद और केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित राष्ट्रीय टैरिफ नीति‚ 2016 के अनुसार अनुमोदित किया गया था।
  • इस टैरिफ नीति में आईएसटीएस परियोजना को टीबीसीबी के माध्यम से विकसित करने का प्रावधान है।
  • इनमें कुछ विशेष श्रेणी की परियोजनाएं शामिल नहीं हैं‚ जो स्वाभाविक रूप से रणनीतिक‚ तकनीकी-उन्नयन अथवा समयबद्ध हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1779303