वैश्विक सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन मंच का प्रथम सम्मेलन आयोजित

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 5 मार्च‚ 2024 को सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन हेतु विश्व बैंक तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्‌स फाउंडेशन और यूनिसेफ द्वारा लगभग 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की गई है।
(ii) वैश्विक सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन मंच के प्रथम सम्मेलन का आयोजन कार्टाजेना डी इंडियास‚ कोलंबिया में आयोजित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i) एवं (ii) दोनों (b) केवल (i)
(c) केवल (ii) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि सर्वाइकल कैंसर को वैश्विक स्तर पर महिलाओं में चौथा सर्वाधिक प्रचलित कैंसर माना जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन मंच को 17 नवंबर‚ 2020 को लांच किया गया था।
  • भारत सरकार का लक्ष्य सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम करने हेतु 9-14 वर्ष की लड़कियों के लिए ह्यूमन पेपिलोमावायरस (Human Papillomavirus – HPV) के खिलाफ तीन चरण का टीकाकरण अभियान प्रारंभ करने की योजना है।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/initiatives/cervical-cancer-elimination-initiative/cervical-cancer-forum

https://www.who.int/news-room/events/detail/2024/03/05/default-calendar/global-cervical-cancer-elimination-forum–advancing-the-call-to-action

https://indianexpress.com/article/health-wellness/hpv-vaccine-cervical-cancer-girls-immunisation-programme-9106759/

https://www.reuters.com/business/healthcare-pharmaceuticals/world-bank-gates-un-pledge-close-600m-end-cervical-cancer-2024-03-05/