एशिया के पहले प्रमाणित हरित नगरपालिका बांड का शुभारंभ

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 29 फरवरी‚ 2024 को वडोदरा नगर निगम (VMC) ने सतत जल अवसंरचना के लिए भारत और एशिया का पहला प्रमाणित हरित नगरपालिका बॉन्ड प्रारंभ किया है।
(ii) वडोदरा नगर निगम (VMC) पेरिस समझौते के अनुरूप टिकाऊ शहरी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह बांड वडोदरा में तरल अपशिष्ट जल प्रबंधन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए समर्पित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i) एवं (ii) दोनों (b) केवल (i)
(c) केवल (ii) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि वडोदरा नगर निगम ने प्रमाणित हरित नगर निगम बांड के माध्यम से 1 अरब रुपये जुटाने वाला एशिया का पहला नगर निगम होने की उपलब्धि प्राप्त की है।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.climatebonds.net/files/releases/media-release-vmc-first-certified-muni-bond-in-india-and-asia-final-290208_0.pdf

https://economictimes.indiatimes.com/markets/bonds/indias-gujarat-state-civic-body-issues-asias-first-certified-green-municipal-bond/articleshow/108136051.cms?from=mdr