एमओएसपीआई द्वारा शहरी फ्रेम सर्वेक्षण पर इसरो के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 29 फरवरी‚ 2024 को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (NSSO) (फील्ड कार्य प्रभाग FOD) ने शहरी फ्रेम सर्वेक्षण (UFS) की सुविधा हेतु इसरो के अंतर्गत राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
(ii) समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत डिजिटल मोड में भुवन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अत्याधुनिक जियो आईसीटी टूल और तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में कथन (ii) कथन (i) की उपयुक्त व्याख्या है।
(a) हां
(b) नहीं
(c) कह नहीं सकते
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि यूएफएस ने पहली बार डिजिटल रूप से चरण 2017-22 के दौरान भुवन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके 5300 से अधिक शहरों को कवर किया।
  • वर्तमान चरण‚ (2022 – 2027) में भुवन प्लेटफॉर्म पर निर्मित मोबाइल‚ डेस्कटॉप और वेब आधारित जीआईएस समाधानों के बेहतर संस्करणों के साथ लगभग 8,134 शहरों के सर्वेक्षण कार्यों की योजना बनाई गई है।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2010144