वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट, 2018

gender gap index 2018

प्रश्न-18 दिसंबर, 2018 को विश्व आर्थिक, मंच (WEF) द्वारा जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट के अंतर्गत, वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 109वां
(b) 110वां
(c) 112वां
(d) 108वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

    null
  • 18 दिसंबर, 2018 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा ‘वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट’ (Global Gender Gap Report 2018)  जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट के अंतर्गत जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक में 149 देशों को शामिल किया गया है।
  • यह सूचकांक चार क्षेत्रों में लैंगिक अंतराल का परीक्षण करता है। यह निम्नलिखित हैं-

(i) आर्थिक भागीदारी और अवसर (Economic Participation and Opportunity)

(ii) शैक्षणिक उपलब्धिया (Educational Attainment)

(iii) स्वास्थ्य एवं उत्तर जीविता (Health and Sarvival)

(iv) राजनीतिक सशक्तीकरण (Political Empowerment)

  • यह सूचकांक 0 से 1 के मध्य विस्तारित है।
  • इसमें 1 का अर्थ पूर्ण लैंगिक समानता तथा 0 का अर्थ पूर्ण लैंगिक असमानता है।
  • वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक, 2018 में आइसलैंड (स्कोर-0.858) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात इस सूचकांक में नार्वे (स्कोर-0.835) को दूसरा, स्वीडन (स्कोर-0.822) को तीसरा, फिनलैंड (स्कोर-0.821) को चौथा तथा निकारागुआ (स्कोर-0.809) को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूची में निचले क्रम के पांच देश हैं-यमन (149वां स्थान), पाकिस्तान (148वां स्थान), इराक (147वां स्थान), सीरिया (146वां स्थान) तथा चाड (145वां स्थान)।
  • इस सूचकांक में भारत को 108वां स्थान स्कोर-0.665) प्राप्त हुआ।
  • गतवर्ष भी भारत इस सूचकांक में 108वें स्थान पर था।
  • सूचकांक के विभिन्न क्षेत्रों में भारत की स्थिति इस प्रकार रही-

(i) आर्थिक भागीदारी एवं अवसर-142वां स्थान

(ii) शैक्षणिक उपलब्धियां-114वां स्थान

(iii) स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता-147वां स्थान

(iv) राजनीतिक सशक्तीरण-19वां स्थान

  • सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में बांग्लादेश को 48वां, म्यांमार को 88वां, श्रीलंका को 100वां, नेपाल को 105वां, भूटान को 122वां तथा पाकिस्तान को 148वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • ब्रिक्स देशों में दक्षिण अफ्रीका 19वें, रूस 75वें, ब्राजील 95वें, चीन 103वें तथा भारत 108वें स्थान पर रहा।
  • इस सूचकांक में विश्व के अन्य विकसित देशों में फ्रांस 12वें, जर्मनी 14वें, यूनाइटेड किंगडम 15वें, कनाडा 16वें, स्विट्जरलैंड 20वें तथा अमेरिका 51वें स्थान पर रहा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…

http://www3.weforum.org/docs/WEF_GGGR_2018.pdf

https://www.weforum.org/reports/the-global-gender-gap-report-2018

https://www.business-standard.com/article/current-affairs/india-ranks-108th-in-wef-gender-gap-index-scores-third-lowest-on-health-118121900039_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-ranks-108th-in-wef-gender-gap-index-2018/articleshow/67145220.cms

https://www.theweek.in/news/biz-tech/2018/12/18/India-ranks-108th-in-WEF-gender-gap-index-2018.html