वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2017

2017 Global Hunger Index

प्रश्न-12 अक्टूबर, 2017 को ‘अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान’ (IFPRI) द्वारा जारी ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2017’ में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 86वां
(b) 100वां
(c) 97वां
(d) 65वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2017 को अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI) द्वारा ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2017’ (Global Hunger Index-2017) जारी किया गया।
  • GHI-2017 रिपोर्ट का मुख्य विषय (Theme) ‘भूख से असमानताएं’ (The Inequalities of Hunger) है।
  • यह सूचकांक चार संकेतकों-‘अल्पपोषण’ (Undernourishment), ‘लंबाई के अनुपात में कम वजन’ (Child Wasting), आयु के अनुपात में कम लंबाई (Child Stunting) तथा बाल मृत्यु दर (Child Mortality) के आधार पर तैयार किया गया है।
  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक 100 आधार बिंदुओं के पैमाने पर तैयार किया जाता है जिसमें शून्य सबसे अच्छा स्कोर तथा 100 सबसे खराब स्कोर माना जाता है।
  • GHI-2017 रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2000 से 2017 तक वैश्विक भुखमरी की स्थिति में 27 प्रतिशत का सुधार हुआ है।
  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक में 119 देशों को शामिल किया गया है।
  • जिसमें से 44 देश अभी भी गंभीर अथवा भयावह स्थिति में हैं।
  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2017 में 5 से कम स्कोर वाले 14 देश हैं।
  • जिसमें पांच शीर्ष देश क्रमशः बेलारूस, बोस्निया और हेरजेगोविना (संयुक्त रूप से), चिली, क्रोएशिया तथा क्यूबा हैं।
  •  वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2017 में भारत जिबूती और रवांडा के साथ संयुक्त रूप से 100वें स्थान पर है जबकि गतवर्ष (2016) में 97वां (118 देशों) स्थान था।
  • GHI-2017 में भारत का स्कोर-31.4 है।
  • भारत अभी भी गंभीर (Serious) स्थिति में बना हुआ है।
  • गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत की स्थिति पाकिस्तान (106वां स्थान) से बेहतर है।
  • जबकि नेपाल (72वां स्थान), श्रीलंका (84वां स्थान), बांग्लादेश (88वां स्थान से खराब स्थिति में है।

संबंधित लिंक
http://www.globalhungerindex.org/pdf/en/2017.pdf
http://www.thehindu.com/news/national/india-100th-on-global-hunger-index-trails-north-korea-bangladesh/article19846437.ece
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/india-100th-on-global-hunger-index-trails-north-korea-bangladesh/articleshow/61057694.cms

One thought on “वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2017”

Comments are closed.