वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2015-16

The Global Talent Competitiveness Index 2015-16

प्रश्न-अभी हाल ही में जारी ‘वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक’ (The Global Talent Competitiveness Index), 2015-16 में भारत का कौन-सा स्थान रहा?
(a) 100 वां
(b) 98 वां
(c) 89 वां
(d) 105 वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2016 को तीसरा ‘वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक’ (The Global Talent Competitiveness Index), 2015-16 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वार्षिक बैठक, दावोस (स्विट्जरलैंड) में जारी किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इस सूचकांक का प्रकाशन वर्ष 2013 से प्रतिवर्ष ‘इनसीड (INSEAD) बिजनेस स्कूल’ द्वारा एडिको ग्रुप (Adecco Group) और सिंगापुर के ह्यूमन कैपिटल लीडरशिप इंस्टीट्यूट (Human Capital Leadership Institute) के सहयोग से ‘विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वार्षिक बैठक के पहले दिन जारी किया जाता है।
  • इस वर्ष प्रकाशित इस सूचकांक का विषय (Theme) ‘प्रतिभा आकर्षण और अंतर्राष्ट्रीय गतिशीलता’ (Talent Attraction and International Mobility) रहा।
  • वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक (GTCI), 2015-16 में 109 देशों को शामिल किया गया है।
  • वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक (GTCI), 2015-16 में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है।
  • इसके पश्चात सिंगापुर, लग्जमबर्ग, अमेरिका तथा डेनमार्क क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पांचवे स्थान पर रहे।
  • वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक (GTCI), 2015-16 में भारत का 89वां स्थान रहा। जबकि गतवर्ष 78 वां स्थान था।
  • ब्रिक्स देशों में चीन 48वें, रूस 53वें, दक्षिण अफ्रीका 57वें तथा ब्राजील 67वें स्थान पर रहे।
  • भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका 83वें, बांग्लादेश 100वें तथा पाकिस्तान 103वें स्थान पर रहे।
  • इस सूचकांक में मेडागास्कर 109 वें, बुर्किना फासो 108वें इथियोपिया 107वें स्थान के साथ निम्नतम स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://global-indices.insead.edu/gtci/gtci-2015-16-report.cfm
http://global-indices.insead.edu/gtci/documents/INSEAD_2015-16_Full_Book_Ebook.pdf