वैश्विक पासपोर्ट पावर रैंक, 2018 : आर्टन कैपिटल

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं सत्य कथन का चयन कीजिए-

  1. आर्टन कैपिटल द्वारा जारी वैश्विक पासपोर्ट पावर रैंक, 2018 में प्रथम स्थान संयुक्त अरब अमीरात को मिला।
  2. इस सूचकांक में भारत को 66वीं रैंक प्राप्त हुई।
  3. इस सूचकांक में कुल देशों की संख्या 197 है।
    (a) 1 एवं 3
    (b) 1 एवं 2
    (c) 2 एवं 3
    (d) 1, 2 एवं 3
    उत्तर-(d)
    संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2018 में आर्टन कैपिटल (Arton Capital) द्वारा वैश्विक पासपोर्ट पावर रैंक, 2018 जारी किया गया।
  • 197 देशों के सूचकांक में संयुक्त अरब अमीरात को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
  • दूसरा स्थान सिंगापुर एवं जर्मनी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
  • अफगानिस्तान (94वां), इराक (93वां) एवं पाकिस्तान (92वां) क्रमशः अंतिम तीन स्थानों पर काबिज हैं।
  • इस सूचकांक में भारत को 67वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • भारत के पड़ोसी देश चीन, भूटान, म्यांमार, नेपाल एवं बांग्लादेश को क्रमशः 59वां, 71वां, 80वां, 84वां एवं 87वां स्थान प्राप्त हुआ।

लेखक-अनुज कुमार तिवारी

संबंधित लिंक…
https://www.passportindex.org/byRank.php