वैश्विक नागरिक अशांति सूचकांक (Global Civil Unrest Index)

Civil Unrest Index (CUI)

प्रश्न-नागरिक अशांति सूचकांक निम्नलिखित में से किसके द्वारा जारी किया गया?
(a) वेरिस्क मैपलक्राफ्ट
(b)माइक्रोसॉफ्ट
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • लंदन स्थित रिस्क कंसल्टेंसी ‘वेरिस्क मैपलक्राफ्ट’ ने 3 अगस्त, 2016 को वैश्विक नागरिक अशांति सूचकांक 2016 (तीसरी तिमाही) जारी किया।
  • इस सूची में सीरिया पहले स्थान पर यमन दूसरे और लीबिया तीसरे स्थान पर है।
  • भारत इस सूची में चौथे स्थान पर है।
  • यूरोपीय देशों में फ्रांस नागरिक अशांति के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील है। फ्रांस इस सूची में 16 वें स्थान पर है।
  • उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में मैक्सिको सातवें, नाइजीरिया 10वें, दक्षिण अफ्रीका 13वें, अर्जेन्टीना 15वें और ब्राजील 21वें स्थान पर है।
  • उल्लेखनीय है कि वैश्विक नागरिक अशांति सूचकांक में विरोध प्रदर्शनों, जन प्रदर्शनों, धार्मिक व जातीय हिंसा के प्रति किसी देश की संवेदनशीलता और नागारिक अशांति से व्यापारिक वातावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर देशों को सूचीबद्ध किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://maplecroft.com/portfolio/new-analysis/2016/08/03/civil-unrest-companies-face-higher-risk-disruption-france-any-other-western-economy-global-index/
https://www.gtnews.com/2016/08/03/french-civil-unrest-threatens-business-disruption/
http://www.businessinsider.in/These-Are-The-Countries-That-Have-Destabilized-The-Most-Over-The-Past-3-Months/articleshow/44775609.cms
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-is-riskier-for-business-than-bangladesh-according-to-this-index/articleshow/53570906.cms