वैश्विक जोखिम सूचकांक-2016

World Risk Report 2016

प्रश्न-हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फॉर इनवॉयरमेंट एंड ह्युमन सोसाइटी (UNU-EHS) द्वारा ‘वैश्विक जोखिम रिपोर्ट-2016’ जारी की गई। रिपोर्ट में ‘वैश्विक जोखिम सूचकांक-2016’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 54वां
(b) 65वां
(c) 77वां
(d) 71वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अगस्त, 2016 को यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फॉर इनवॉयरमेंट एंड ह्युमन सिक्योरिटी (UNU-EHS) तथा बंदनिस एंतविकलुंग हिल्फट (Bundnis Entwicklung Hilft) द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्टगार्ट (University of Stuttgar) के सहयोग से जर्मनी में वैश्विक जोखिम रिपोर्ट (World Risk Report)-2016 जारी की गई।
  • वैश्विक जोखिम सूचकांक-(World Risk Index)-2016 में प्राकृतिक खतरों और सामाजिक कमजोरियों के संयुक्त विश्लेषण के माध्यम से 171 देशों में आपदा के जोखिमों का आकलन किया गया है।
  • वैश्विक जोखिम सूचकांक 2016 में कुल 171 देशों में वनवातु (Vanvatu) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात टोंगा दूसरे, फिलीपींस तीसरे, ग्वाटेमाला चौथे तथा बांग्लादेश पांचवें स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में कतर सबसे अंतिम अर्थात 171वें स्थान पर है।
     इसके पश्चात माल्टा, सऊदी अरब, बारबाडोस, ग्रेनेडा तथा आइसलैंड को क्रमशः 170वां, 169वां, 168वां, 167वां तथा 166वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • वैश्विक आपदा सूचकांक-2016 में भारत को 77वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान 60वें, श्रीलंका 63वें, पाकिस्तान 72वें, चीन 85वें तथा नेपाल 108वें स्थान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://weltrisikobericht.de/wp-content/uploads/2016/08/WorldRiskReport2016.pdf
http://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/india-ranked-77-in-disaster-risk-index-of-the-world/article9036125.ece
http://khabar.ndtv.com/news/india/india-up-5-spots-ranks-130th-in-human-development-index-undp-1254958