देश की प्रथम एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा का शुभारंभ

Himachal Health Minister launches ambulance mobile app

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में देश की प्रथम एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा का शुभारंभ किया गया?
(a)उत्तराखंड
(b)हिमाचल प्रदेश
(c)केरल
(d)आंध्र प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 अगस्त, 2016 को हिमाचल प्रदेश में देश की प्रथम एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा का शुभारंभ किया गया।
  • हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने ‘108 एचपी’ नाम की एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा की शुरुआत की।
  • इस सेवा का उद्देश्य प्रदेश में त्वरित एवं सुविधाजनक एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराना है।
  • इस मोबाइल एप्प से राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा (NAS) को तेजी से प्राप्त किया जा सकेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/story/himachal-health-minister-launches-ambulance-mobile-app/1/750369.html
http://airworldservice.org/english/archives/32301
http://medicaldialogues.in/himachal-pradesh-health-minister-launches-ambulance-mobile-app/