प्रवासी भारतीय दिवस-2017

Pravasi Bharatiya Divas to be held in Bengaluru between January 7-9, 2016

प्रश्न-26 अगस्त, 2016 को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगला ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) बंगलुरू
(b) कोच्चि
(c) जयपुर
(d) गांधीनगर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  •  26 अगस्त, 2016 को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 14वां ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ (PBD) सम्मेलन 7-9 जनवरी, 2017 के मध्य बंगलुरू, कर्नाटक में किया जायेगा।
  • इस बार इस सम्मेलन की थीम-‘प्रवासी भारतीय-संबंधों के नये आयाम’ (Redefining Engagement With the Indian Diaspora) होगा।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने इस सम्मेलन को 2 वर्षों के अंतराल पर आयोजित किये जाने की घोषणा की थी।
  • इससे पूर्व 13वां ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन वर्ष 2014 में गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.indianembassy.hu/?p=132632
http://www.financialexpress.com/india-news/pravasi-bharatiya-divas-to-be-held-in-bengaluru-from-jan-7-to-9-2017/359412/
https://pbdindia.gov.in/node/5
http://www.nriforumkarnataka.org/news-paper-clips/pravasi-bharatiya-divas-to-be-held-in-bengaluru-between-january-7-9-2016/