वैश्विक जोखिम वित्तीयन सुविधा (GRIF)

प्रश्न-वैश्विक जोखिम वित्तीयन सुविधा (Global Risk Financing Facility) के संबंध में निम्नलिखित कथनों मंो से क्या सही हैं?
1. यह केवल विश्व बैंक समूह द्वारा प्रारंभ किया गया है।
2. इस सुविधा का लाभ आपदा के प्रति सुभेद्य (Vulnerable) राष्ट्रों को दिया जाएगा।
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2018 को विश्व बैंक समूह द्वारा 140 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के वैश्विक जोखिम वित्तीयन सुविधा (Global Risk Financing Facility – GRIF) की घोषणा की गई। इस सुविधा को प्रारंभ करने में जर्मनी एवं यूनाइटेड किंगडम की सरकारों की भी भागीदारिता है।
  • इस सुविधा को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संकट/आपदा के प्रति अतिसंवेदनशील (Vulnerable) देशों को इन संकटों के वित्तीय प्रभाव के प्रबंधन हेतु सहायता करना है।
  • इस कोष की सहायता से आपदाग्रस्त सरकारों को आपदा संकट के प्रति त्वरित कार्रवाई करने, आपदा के आगमन पूर्व उचित तैयारी करने एवं संकट के प्रभाव में कमी लाने में सहायता मिलेगी।
  • इस सुविधा को स्थापित करने की घोषणा बाली (इंडोनेशिया) में विश्व बैंक एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठक में की गई थी।



  • इस अवसर पर विश्व बैंक, जर्मनी एवं यूनाइटेड किंगडम सरकार एवं ‘वल्नरेबल 20’ (Vulnerable 20 – V20) समूह देश के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
  • GRIF वित्तीय समाधान को विकसित करने, जांचने, बढ़ाने और सुधार करने हेतु तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराएगा।
  • इस कार्य हेतु लंदन की ‘सेंटर फॉर ग्लोबल डिजास्टर प्रोटेक्शन संस्था’ सहायता करेगी। इसके लिए विश्व बैंक समूह एवं यूनाइटेड किंगडम के मध्य एक समझौता हुआ है।
  • GRIF प्रत्यक्ष तौर पर ‘Insu Resilience Global Partnership’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु योगदान करेगा।
  • वर्तमान में GRIF को आर्थिक सहयोग एवं विकास के लिए जर्मनी के संघीय मंत्रालय (BMZ) तथा यूनाइटेड किंगडम के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग (DFID) द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
  • वहीं विश्व बैंक के आपदा जोखिम वित्तीयन एवं बीमा कार्यक्रम (Disaster Risk Financing and Insurance Program – DRFIP) तथा आपदा न्यूनीकरण और पुनःप्राप्ति हेतु वैश्विक सुविधा (Global Facility for Disaster Reduction and Recovery) द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा।

लेखक – ललिंद्र कुमार

संबंधित लिंक…
https://www.worldbank.org/en/topic/disasterriskmanagement/brief/global-risk-financing-facility
http://www.newindianexpress.com/world/2018/oct/12/new-world-bank-fund-to-insure-against-climate-disasters-1884628.html