वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक, 2019

Fostering Effective Energy Transition 2019

प्रश्न-25 मार्च, 2019 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (ETI) में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 70वां
(b) 76वां
(c) 73वां
(d) 80वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2019 में विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा फोस्टरिंग इफेक्टिव एनर्जी ट्रांजिसन रिपोर्ट (Fostering Effective Energy Transition Report) के अंतर्गत वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (Energy Transition Index: ETI), 2019 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में 115 देशों को शामिल किया गया है।
  • यह सूचकांक इन देशों के ऊर्जा क्षेत्रों की तुलना करता है और ऊर्जा संक्रमण के लिए उनकी तत्परता का विश्लेषण करता है।
  • इस सूचकांक में शीर्ष 5 देश-
  • (i) स्वीडन (ii) स्विट्जरलैंड (iii) नार्वे (iv) फिनलैंड तथा (v) डेनमार्क सूचकांक में निम्नतम 5 देश
  • (i) हैती (ii) दक्षिण अफ्रीका (iii) जिम्बॉब्वे (iv) वेनेजुएला तथा (v) मोजाबिंक
  • इस सूचकांक में भारत को 76वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • गतवर्ष (2018) इस सूचकांक में भारत 78वें स्थान पर था।
  • इस सूचकांक में विश्व के अन्य विकसित देशों में यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) को 7वां, फ्रांस को 8वां, सिंगापुर को 13वां, जर्मनी को 17वां, जापान को 18वां, तथा यू.एस.ए को 27वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका को 60वां, चीन को 82वां, बांग्लादेश को 90वां नेपाल को 93वां तथा पाकिस्तान को 97वां, स्थान प्राप्त हुआ।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.weforum.org/reports/fostering-effective-energy-transition-2019