वैज्ञानिकों ने आइंस्टीन के सापेक्षता सिद्धांत की पुष्टि की

प्रश्न-हाल ही में वैज्ञानिकों ने आइंस्टीन के किस सिद्धांत की पुष्टि की?
(a) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
(b) सापेक्षता सिद्धांत
(c) डॉप्लर प्रभाव
(d) चुंबकत्व
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में चिली में यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला (ESO) के साथ काम कर रहे वैज्ञानिकों के एक दल ने यह माना है कि आइंस्टीन के सापेक्षता सिद्धांत, तेजी से गुजरते हुए तारों पर विशालकाय ब्लैक होल के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव से मेल खाते हैं।
  • इस पूरे प्रयोग में चिली स्थित यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला के टेलीस्कोप का उपयोग किया गया।

संबंधित लिंक…
https://www.bbc.com/news/science-environment-44967491
http://www.sciencemag.org/news/2018/07/star-s-black-hole-encounter-puts-einstein-s-theory-gravity-test