वेस्टइंडीज के क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

प्रश्न-हाल ही में वेस्टइंडीज के किस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
(a) क्रिस गेल
(b) ड्वेन ब्रावो
(c) मर्लोन सैमुअल्स
(d) डरेन ब्रावो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को वेस्टइंडीज के आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए जाने की घोषणा की।
  • ड्वेन ब्रावो ने वर्ष 2004 मे लार्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अंतिम टेस्ट मैच वर्ष 2010 में पल्लेकेले में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था।
  • ड्वेन ब्रावो का अंतरराष्ट्रीय कैरियर –
  • टेस्ट मैच – 40, 71 पारियों में 31.42 के औसत से 2200 रन, उच्चतम स्कोर 113 रन, 3 शतक, 13 अर्द्धशतक।
  • एकदिवसीय मैच – 164, 141 पारियों में 25.36 के औसत से 2968 रन, उच्चतम स्कोर 112 रन (नाबाद), 2 शतक, 10 अर्द्धशतक।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20-66 मैच, 59 पारियों में 24.29 के औसत से 1142 रन।
  • इसके अलावा उन्होंने 40 टेस्ट में 86 विकेट, 164 एकदिवसीय में 199 विकेट और 66 टी-20 में 52 विकेट प्राप्त किए हैं।
  • आईसीसी वर्ल्ड टी-20 खिताब वेस्टइंडीज ने वर्ष 2012 और 2016 में जीता। ब्रावो भी खिताब विजेता टीम में शामिल थे।
  • क्रिकेट के अलावा ब्रावो ने अपने हिट गाने चैंपियंस से भी ख्याति प्राप्त की जो भारत में वर्ष 2016 वर्ल्ड टी-20 में वेस्टइंडीज के विजयी अभियान के दौरान टीम का आधिकारिक गीत था।
  • ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलते हैं।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/25077284/west-indies-allrounder-dwayne-bravo-retires-international-cricket
https://www.cricbuzz.com/cricket-news/104728/dwayne-bravo-retires-from-international-cricket-windies