बहराइच और खलीलाबाद के बीच नई रेल लाइन

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा उत्तर प्रदेश के बहराइच और खलीलाबाद के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी प्रदान की गई। इस नई ब्रॉड गेज लाइन की कुल लंबाई कितनी होगी?
(a) 218.36 किमी.
(b) 220.45 किमी.
(c) 235.68 किमी.
(d) 240.26 किमी.
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा उत्तर प्रदेश के बहराइच और खलीलाबाद के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • नई लाइन से उत्तर प्रदेश के 5 जिलों बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर जैसे आंकाक्षी जिलों और संतकबीरनगर जिले को लाभ होगा।
  • नई ब्रॉड गेज लाइन की कुल लंबाई 240.26 किमी. होगी।
  • इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत राशि 4939.78 करोड़ रुपये है।
  • इस परियोजना की पूर्णता अवधि वर्ष 2024-25 है।
  • यह रेल लाइन भिनगा, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला डुमरियागंज, मेहदावल और बांसी से होकर गुजरेगी।
  • श्रावस्ती जैन धर्म के मतावलंबियों का महत्वपूर्ण केंद्र है यहां पर जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर संभवनाथ का जन्म हुआ था।

संबंधित लिंक…
http://www.pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1550478
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184338