वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट शृंखला, 2020

England vs West Indies 2020

प्रश्न-28 जुलाई, 2020 को संपन्न वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के मध्य 3 टेस्ट मैचों की शृंखला में किन दो खिलाड़ियों को संयुक्त रूप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) जेम्स एंडरसन और जॉन कैम्पबेल
(b) मार्क वुड और केमार रोच
(c) स्टुअर्ट ब्रॉड और रोस्टन चेज
(d) रोस्टन चेंज और जोस बटलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जुलाई, 2020 से 28 जुलाई, 2020 के मध्य वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के मध्य 3 टेस्ट मैचों की शृंखला इंग्लैंड में संपन्न हुई।
  • कोरोना वायरस महामारी के बीच 4 महीने बाद इस सीरीज के माध्यम से जैव सुरक्षित माहौल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हुई।
  • तीन टेस्ट मैचों की शृंखला इंग्लैंड ने 2-1 (विजडन ट्रॉफी) जीत ली।
  • इस शृंखला में वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को संयुक्त रूप से ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • इस शृंखला के अंतिम मैच में तेज गेंद बाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने।
  • सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाजों की सूची में ब्रॉड (501 विकेट) दूसरे स्थान पर हैं, जबकि एंडरसन (589 विकेट) पहले स्थान पर हैं।
  • यह पांचवां अवसर है जब इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद सीरीज जीती है।
  • तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से पराजित करने के बाद इंग्लैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
  • इस सीरीज में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक रन (363 रन) बनाए।
  • सीरीज में इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सर्वाधिक विकेट (16 विकेट) लिए।
  • इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thesportsrush.com/cricket-news-england-vs-west-indies-2020-who-has-been-declared-man-of-the-series-in-england-vs-west-indies-test-series/

https://sportstar.thehindu.com/cricket/england-vs-west-indies-3rd-test-day5-live-cricket-score-report/article32209990.ece