वेब पोर्टल ‘शगुन’ का शुभारंभ

Union HRD Minister launches ‘ShaGun’ - a web-portal for Sarva Shiksha Abhiyan

प्रश्न-18 जनवरी, 2017 को किस मंत्रालय ने एक वेब पोर्टल ‘शगुन’ का शुभारंभ किया?
(a) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2017 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘सर्व शिक्षा अभियान’ के लिए एक समर्पित वेब पोर्टल’ ‘शगुन’ (ShaGun) का शुभारंभ किया।
  • ‘शाला’ (Shala) का तात्पर्य ‘स्कूल’ तथा ‘गुणवत्ता’ (Gunvatta) का तात्पर्य क्वालिटी से है, अन्य रूप में ‘ShaGun’ का अर्थ अच्छा शगुन (Good Omen) होगा।
  • ‘शगुन’ का लक्ष्य प्रमुख योजना ‘सर्व शिक्षा अभियान’ की सतत निगरानी के जरिए भारत में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और प्रगति को दर्शाना है।
  • इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा हेतु शिक्षकों को तैयार करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स हेतु टूलकिट का भी अनावरण किया।
  • इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से विश्व बैंक द्वारा तैयार किया गया है।

In Association with Amazon.in
संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157488
http://ssashagun.nic.in./

2 thoughts on “वेब पोर्टल ‘शगुन’ का शुभारंभ”

Comments are closed.