वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

Vendor Development Programme

प्रश्न-19-20 दिसंबर, 2018 के मध्य वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) झारखंड
(d) बिहार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 दिसंबर, 2018 के मध्य जमशेदपुर (झारखंड, के आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर क्षेत्र में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
  • इस का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2017 में शुरू किए गए मोमेटम झारखंड की गति को आगे बढ़ाने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देना और झारखंड में रक्षा एवं रेल के क्षेत्र व्यापार की नई संभावनाओं का पता लगाना था।
  • इसका आयोजन भारत सरकार के रक्षा एवं रेलवे मंत्रालय, झारखंड सरकार और आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किय गया।
  • इस कार्यक्रम का एक अन्य मुख्य उद्देश्य राज्य की औद्योगिक इकाइयों, रक्षा एवं रेलवे इकाइयों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न सरकारी विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSME) औद्योगिक घराने इत्यादि को एक ही व्यापार मंच पर लाना था।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवरदास ने 90 कंपनियों का शिलान्यास किया।
  • इससे राज्य में 1048.43 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक…

http://www.uniindia.com/raghubar-to-inaugurate-vendor-development-programme-in-adityapur-auto-cluster/east/news/1441903.html
https://www.avenuemail.in/jamshedpur/cm-to-inaugurate-vendor-development-programme-today/127007/
https://knnindia.co.in/news/newsdetails/msme/jharkhand-govt-announces-development-of-capacity-building-of-msmes