वुहान ओपन-2015

Wuhan Open -2015

प्रश्न-वुहान ओपन-2015 के एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) वीनस विलियम्स
(b) सिमोना हालेप
(c) गारबिने मुगुरुजा
(d) मारिया शारापोवा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • WTA वुहान ओपन (प्रायोजक कारण से डांगफेंग मोटर वुहान ओपन) 27 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2015 के मध्य वुहान, चीन में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • महिला एकल
  • विजेता-वीनस विलियम्स (अमेरिका)
    उपविजेता-गारबिने मुगुरुजा (स्पेन)
  • महिला युगल
    विजेता-मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड) व सानिया मिर्जा (भारत)
    उपविजेता-इरिना-कैमेलिया बेगू व मोनिका निकुलेस्कु (दोनों रोमानिया)
  • उल्लेखनीय है कि हिंगिस और सानिया की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग में सत्र 2015 का यह सातवां खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wtatennis.com/tournaments/tournamentId/3706/title/dongfeng-motor-wuhan-open
http://en.wuhanopen.org/index.php/index-view-aid-361.html
http://www.wtatennis.com/news/article/5044598/title/venus-wins-biggest-title-in-five-years
http://www.wtatennis.com/news/article/5044326/title/hingis-mirza-win-seventh-title-of-year