वी.वी.गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस में समझौता

MoU signed between V.V. Giri National Labour Institute (VVGNLI) and Tata Institute of Social Sciences (TISS), Guwahati

प्रश्न-हाल ही में वी.वी. गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस के बीच किस स्थल पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) गुवाहाटी
(c) मुंबई
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2017 को वी.वी. गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस के बीच गुवाहाटी में समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता-ज्ञापन पर वी.वी. गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान के महानिदेशक डॉ. एच. श्रीनिवास और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस, गुवाहाटी के उपनिदेशक डॉ. डी. के. श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता-ज्ञापन केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार की उपस्थिति में हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत सहयोगपूर्ण गतिविधियां विभिन्न विशेष सहयोगियों हेतु संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ श्रम से संबंधित विभिन्न मुद्दों से संबंधित शोध पर विशेष बल दिया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171448
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67521
http://www.tiss.edu/view/7/guwahati-campus/tiss-guwahati-off-campus-signs-mou-with-vv-giri-na/