वीरेन्द्र सहवाग

Virendra Sehwag

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने ओडीआई का सबसे तेज शतक बनाया है?
(a) सचिन तेदुंलकर
(b) सौरवी गांगुली
(c) वीरेन्द्र सहवाग
(d) रोहित शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वीरेंन्द्र सहवाग ने 20 अक्टूबर, 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों (एकदिवसीय, टेस्ट व ट्वेंटी-20) के साथ ही आइपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • 20 अक्टूबर, 2015 को अपने 37वें जन्म दिन के अवसर पर ‘नजफगढ़ के नवाब’ व ‘आधुनिक क्रिकेट के जेन मास्टर’ के नाम से प्रसिद्ध सहवाग ने फरवरी, 2016 में दुबई में होने वाले ‘मास्टर्स चैंपियंस लीग ट्वेटी-20’ हेतु हस्ताक्षर करने से पूर्व यह निर्णय लिया।
  • ‘मास्टर्स चैंपियन लीग’ संस्करण प्रथम में केवल वही खिलाड़ी खेल सकते हैं, जिन्होंने पेशेवर खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया हो।
  • 1 अप्रैल, 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में अपने ओडीआई क्रिकेट कॅरियर की शुरूआत करते हुए सहवाग ने कुल 251 मैचों की 245 पारी में 104.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 8273 रन बनाए हैं।
  • इन्होंने कॅरियर का अंतिम ओडीआई मैच भी पाकिस्तान के ही खिलाफ 3 जनवरी, 2013 को कोलकाता में खेला था।
  • इन्होंने 3-6 नवंबर, 2001 के मध्य द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण के साथ 2-5 मार्च, 2013 के मध्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच सहित कुल 104 मैचों की 180 पारी में 82.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 8586 रन बनाया है।
  • इन्होंने 19 ट्वेंटी-20 मैचों की 18 पारी में 145.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 394 रन बनाया है।
  • दाहिने हाथ के ऑफ स्पिनर सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट के 104 मैचों की 91 पारी में 1894 रन देकर 40 विकेट लिया है, जबकि 251 ओडीआई मैच के 146 पारी में 3853 रन देकर 96 विकेट प्राप्त किया है।
  • 26 मार्च, 2008 को द. अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में इन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच में 304 गेंद पर 319 रन बनाते हुए सर्वाधिक तीव्र गति से तिहरा शतक (278 गेंद पर 300 रन) बनाने का विश्व रिकार्ड बनाया।
  • 28 मार्च, 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 375 गेंद पर 309 रन सहित अपना पहला तिहरा शतक लगाते हुए ‘मुल्तान के सुल्तान’ के रूप में प्रसिद्धि हासिल की थी।
  • सर डोनाल्ड ब्रेडमैन, ब्रायन लारा और क्रिस गेल सहित सहवाग विश्व के चौथे व भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
  • 8 दिसम्बर, 2011 को सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में एकदिवसीय क्रिकेट में 149 गेंद पर 219 रन बनाकर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किया।
  • उल्लेखनीय है कि सहवाग ने 2009 में 60 गेंद पर 100 रन बनाकर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे, किन्तु वर्तमान में यह रिकॉर्ड विराट कोहली (52 गेंद, 100 रन) के नाम है।
  • सहवाग घेरलू क्रिकेट में हरियाणा और आईपीएल में किंग्स XI पंजाब व दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की तरफ से खेलते थे।
  • सहवाग को भारत सरकार ने वर्ष 2002 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया, साथ ही इन्हें वर्ष 2008 व 2009 में ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ व 2011 में ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो अवार्ड’ तथा 2010 में पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/news/2015/news/11325/virender-sehwag-announces-retirement
http://www.bcci.tv/news/2015/press-releases/11330/bcci-congratulates-sehwag-on-glowing-career
http://www.bcci.tv/news/2015/news/11327/virender-sehwags-retirement-statement
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/35263.html