वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2016 का वीरांगना सम्मान किसे प्रदान किया गया?
(a) सुनीता नारायण
(b) मैरीकॉम
(c) सुशीला चानू
(d) पूनम रानी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17-18 जून, 2018 के मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला आयोजित हुआ।
  • इस मेले का आयोजन ग्वालियर में स्थित लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर किया गया।
  • मेले का शुभारंभ मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया।
  • इस समारोह में वर्ष 2015 व 2016 के लिए वीरांगना सम्मान क्रमशः मैरीकॉम (मुक्केबाज) व सुनीता नारायण (पर्यावरणविद्) को प्रदान किया गया।
  • वीरांगना सम्मान के तहत 2-2 लाख रुपए और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।
  • इस सम्मान के साथ ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी वटुकेश्वर दत्त की सुपुत्री भारतीय दत वागची को इस मेले में क्रांतिवीर परिजन सम्मान से सम्मानित करने के अलावा शहीद सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
  • इस मेले के संस्थापक अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया (उच्चशिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार) है।

संबंधित लिंक…
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180614N25&LocID=1
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/hindusthan+samachar-epaper-hindusam/vandana+shiva+aur+sunita+narayan+virangana+samman+se+vibhushit-newsid-90416526