आईसीजीएस ‘रानी रशमोनी’ भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

ICGS Rani Rashmoni, last of the FPV series, finally gets commissioned

प्रश्न-हाल ही में आईसीजीएस ‘रानी रशमोनी’ को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया। इसे किसके द्वारा निर्मित किया गया है?
(a) गोवा शिपयार्ड लि.
(b) कोचीन शिपयार्ड लि.
(c) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लि.
(d) मझगांव शिपयार्ड लि.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जून, 2018 को पांच फास्ट वेसेल (FPV: Fast Patrol Vessel) परियोजना के अंतिम जहाज ‘आईसीजीएस रानी रशमोनी’ को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया।
  • इस परियोजना के अन्य जहाज ‘आईसीजीएस रानी अबक्का’ आईसीजीएस रानी अवंतीबाई, आईसीजीएस रानी दुर्गावती और आईसीजीएस रानी गैंडिल्यु (Gaidinliu) को पहले भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया जा चुका है।
  • इसे हिन्दुस्तान शिपयार्ड लि. (HSL) द्वारा निर्मित किया गया है।
  • 51 मीटर इस जहाज को 2720 किलोवॉट क्षमता के तीन एमटीयू 4000 शृंखला डीजल इंजनों द्वारा संचालित किया जाता है।
  • यह अधिकतम 34 समुद्री मील प्रति घंटे की गति से चल सकता है।
  • उन्नत सेंसर और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह जहाज निगरानी, खोज और बचाव तथा तस्कर विरोधी अभियानों में सहायक होगा।

संबंधित लिंक…
http://www.thehindu.com/news/cities/Visakhapatnam/rani-rashmoni-commissioned/article24196002.ece
https://mumbaimirror.indiatimes.com/news/india/vizag-fast-patrol-vessel-icgs-rashmoni-commissioned/articleshow/64634295.cms
https://timesofindia.indiatimes.com/india/icgs-rani-rashmoni-last-of-the-fpv-series-finally-gets-commissioned/articleshow/64637065.cms