बंजर एवं सूखे से मुकाबला हेतु विश्व दिवस

World Day to Combat Desertification and Drought

प्रश्न-‘बंजर एवं सूखे से मुकाबला हेतु विश्व दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a)  17 जून
(b) 15 जून
(c)  19 जून
(d) 14 जून
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘बंजर एवं सूखे से मुकाबला हेतु विश्व दिवस’ (World day to Combat Desertification and Drought) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘भूमि के पास वास्तविक मूल्य है-इसमें निवेश करें’’ (Land has true value-invest in it) है।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रतिवर्ष मरूस्थलीकरण से निपटने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बारे में जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1995 से (दिसंबर, 1994 से घोषित) मनाया जा रहा है।

संबंधित लिंक…
http://www.un.org/en/events/desertificationday/index.shtml