प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन-छत्तीसगढ़ में लागू करने का निर्णय

प्रश्न-हाल ही में संपन्न छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र आयोजित आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन को राज्य में लागू करने का निर्णय किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इसके अंतर्गत लगभग 50 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना में शामिल किया जाएगा।
(b) यह योजना राज्य में 15 अगस्त, 2018 से शुरू होगी।
(c) योजनांतर्गत शामिल परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
(d) योजना का क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना तथा संजीवनी सहायता कोष हेतु गठित राज्य नोडल एजेंसी करेगी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जून, 2018 को संपन्न छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र प्रायोजित आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन को छत्तीसगढ़ राज्य में लागू करने का निर्णय किया गया।
  • इसके अंतर्गत लगभग 40 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना में शामिल किया जाएगा।
  • यह योजना राज्य में 15 अगस्त, 2018 से शुरू की जाएगी।
  • योजनांतर्गत शामिल परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को 50 हजार रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त होता रहेगा।
  • इस योजना का क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना तथा संजीवनी सहायता कोष हेतु गठित राज्य नोडल एजेंसी करेगी।

संबंधित लिंक…
https://bit.ly/2tHiJ8s
https://www.clipper28.com/hi/benefit-of-ayushman-bharat-scheme-from-august-15/
http://www.india.com/hindi-news/chhattisgarh/40-lakh-families-of-chhattisgarh-will-get-rs-5-lakhs-of-health-insurance-coverage/