छत्तीसगढ़ सरकार ने किया शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन

प्रश्न-हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का निर्णय लिया है?
(a) 1.4 लाख
(b) 1.5 लाख
(c) 1.6 लाख
(d) 2.5 लाख
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जून, 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में पंचायतों और नगरीय निकायों में कार्यरत लगभग 1 लाख 50 हजार शिक्षाकर्मियों को स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का फैसला किया।
  • पहले चरण में 1 जुलाई, 2018 को 8 साल की सेवा पूरी करने वाले 1 लाख 3 हजार शिक्षा कर्मियों का संविलियन होगा।
  • जुलाई, 2019 में ही एक अन्य आदेश से 10 हजार शिक्षाकर्मियों को शिक्षक बनाया जाएगा।
  • इसके बाद प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी और 1 जुलाई को संविलियन का आदेश जारी होगा और शेष सभी शिक्षाकर्मियों को भी समायोजित किया जाएगा।
  • इस निर्णय से राज्य सरकार पर प्रत्येक वर्ष 1,346  करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग दोनों अपने-अपने स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करते थे। परंतु भविष्य में स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
  • राज्य मंत्रिपरषद के इस फैसले के बाद शिक्षाकर्मियों का पद समाप्त हो जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://www.india.com/hindi-news/chhattisgarh/40-lakh-families-of-chhattisgarh-will-get-rs-5-lakhs-of-health-insurance-coverage/
http://dprcg.gov.in/page/1516703958/%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A4%A6_%E0%A4%95%E0%A5%87_%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A3%E0%A4%AF-_2018