‘ऐरोबिक चावल’ तकनीक

KisanKraft plans to take ‘aerobic rice’ technology to 5 states 5000 liter

प्रश्न-हाल ही में किस कंपनी द्वारा पांच राज्यों में ‘ऐरोबिक चावल’ तकनीक लाने की योजना बनाई गई?
(a) किसान क्राफ्ट
(b) फार्मर्स क्राफ्ट
(c) कृषक शिल्प
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में बंगलरू स्थित एक कंपनी ने पांच राज्यों में ‘ऐरोबिक चावल’ तकनीक लाने की अपनी योजना को उद्घोषित किया।
  • यह कंपनी है-‘किसान क्राफ्ट’।
  • किसान क्राफ्ट इस खरीफ सीजन के दौरान अपनी योजना को अमलीजामा पहनाना चाहता है और अधिक किसानों तक पहुंचने के लिए प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है।
  • ध्यातव्य है कि ऐरोबिक चावल तकनीक जल-तनाव वाले धान किसानों के लिए एक समाधान है।
  • अर्थात धान के खेत को हमेशा पानी से भरा हुआ रखे बिना भी इसकी खेती की जा सकती है।
  • इससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में योगदान करते हुए मिट्टी की स्थिति बहाल करने में मदद मिलेगी।
  • गीली भूमि पर एक किग्रा. चावल का उत्पादन करने के लिए 5,000 लीटर पानी के मुकाबले, ऐरोबिक चावल के लिए केवल 2,500 लीटर पानी की आवश्यकता होती है।
  • यह तकनीक जल के संदर्भ में 60 प्रतिशत और श्रम के संदर्भ में 55 प्रतिशत की बचत करता है।
  • हिमाचल और पहाड़ी क्षेत्रों के अतिरिक्त यह तकनीक लगभग सभी क्षेत्रों में अमल में लाई जा सकती है।

संबंधित लिंक…
https://techdzone.wordpress.com/2018/06/19/kisankraft-plans-to-take-aerobic-rice-technology-to-5-states/
https://krishijagran.com/agripedia/aerobic-rice-saves-water-labour-kisankraft-plans-to-introduced-in-5-states/
https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/kisankraft-to-take-aerobic-rice-technology-to-5-states/article24191584.ece