विश्व हेपेटाइटिस दिवस

World Hepatitis Day, 28 July 2016

प्रश्न-‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 26 जुलाई
(b) 28 जुलाई
(c) 14 जुलाई
(d) 20 जुलाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ (World Hepatitis Day) मनाया गया।
  • यह दिवस हेपेटाइटिस रोग की रोकथाम, परीक्षण और उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
  • वर्ष 2016 में इस वैश्विक अभियान के लिए विषय (Theme)-‘हेपेटाइटिस को जानें-अभी कदम बढ़ाएं’ (Know Hepatitis-Act Now) है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2010 में 63वें विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन में हेपेटाइटिस-बी वायरस के खोजकर्ता व नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो. बारूच सैमुएल ब्लूमबर्ग के जन्मदिवस (28 जुलाई) को ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार, विश्व भर में लगभग 400 मिलियन व्यक्ति हेपेटाइटिस ‘बी’ व ‘सी’ से संक्रमित हैं।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2013 में 1.45 मिलियन लोग हेपेटाइटिस के संक्रमण से मरे।
  • हेपेटाइटिस के वायरस मुख्यतः 5 प्रकार (A,B,C,D तथा E) के होते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.who.int/campaigns/hepatitis-day/2016/event/en/
https://twitter.com/WHO/status/758596984102158336
http://zeenews.india.com/health/world-hepatitis-day-2016-ten-facts-you-should-know-1912299