विश्व हृदय दिवस

world heart day 2017

प्रश्न-‘विश्व हृदय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 24 सितंबर
(b) 29 सितंबर
(c) 27 सितंबर
(d) 25 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व हृदय दिवस’ (World Heart Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘शक्ति को साझा करें’ (Share the Power) था।
  • यह दिवस कार्डियो वास्कुलर रोग (CVD) के जोखिम को कम करने के लिए निवारक उपायों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है।
  • कार्डियो वास्कुलर रोग हृदय और रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करने वाले विकारों का समूह है, जो कि फेफड़े, मस्तिष्क, गुर्दे और शरीर के अन्य भागों में रक्त की आपूर्ति करते हैं।
  • डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2025 तक गैर-सरकारी रोगों (NCD) से 25 प्रतिशत तक समय पूर्व होने वाली मृत्यु को कम करने का लक्ष्य रखा है, जिनमें CVD का सबसे बड़ा अनुपात है।

संबंधित लिंक
https://www.nhp.gov.in/world-heart-day,-2017_pg
https://www.awarenessdays.com/awareness-days-calendar/world-heart-day-2017/
https://www.worldheartday.org/take-action/
https://www.worldheartday.org/