विश्व हिंदी दिवस

world hindi day

प्रश्न-‘विश्व हिंदी दिवस’ (World Hindi Day) कब मनाया जाता है?
(a) 8 जनवरी
(b) 19 जनवरी
(c) 10 जनवरी
(d) 5 जनवरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2016 को विश्वभर में 11वां ‘विश्व हिंदी दिवस’ (World Hindi Day) मनाया गया।
  • इस अवसर पर विदेश मंत्रालय ने अपने विभागों में राजभाषा के महत्व को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
    विश्व हिंदी दिवस पहली बार 10 जनवरी, 2006 को मनाया गया था।
  • यह 14 सितंबर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय हिंदी दिवस का ही एक भाग है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.youtube.com/watch?v=qEMxcGKajtA
http://indiatoday.intoday.in/education/story/world-hindi-day/1/566347.html