विश्व हाथ स्वच्छता दिवस

Hand Hygiene Day 2020

प्रश्न- विश्व हाथ स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 2 मई
(c) 29 अप्रैल
(d) 5 मई
उत्तर- (d)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई 2020 को संपूर्ण विश्व में विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया गया।
  • मुख्य विषय- SAVE LIVES: Clean your hands
  • यह दिवस लोगों को हाथों को स्वच्छ रखने के बारे में जागरूक करने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक पहल है।
  • इस दिवस का मुख्य लक्ष्य यह पहचानना है कि हाथ धोना सबसे प्रभावी कार्यों में से एक है जो आपको रोगजनकों विशेष रूप से कोविड-19 के संक्रमण को कम करने और उसे रोकने में मदद कर सकता है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/news-room/events/detail/2020/05/05/default-calendar/hand-hygiene-day

One thought on “विश्व हाथ स्वच्छता दिवस”

Comments are closed.