मिडवाइव्स के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस

INTERNATIONAL DAY OF THE MIDWIFE 2020

प्रश्न- मिडवाइव्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 मई
(b) 3 मई
(c) 1 मई
(d) 30 अप्रैल
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई 2020 को संपूर्ण विश्व में मिडवाइव्स (दाइयों) के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (INTERNATIONAL DAY OF THE MIDWIFE 2020) मनाया गया।
  • मुख्य विषय- Midwives with women: celebrate, demonstrate, mobilise, unite – our time is NOW!
  • यह दिवस मिडवाइव्स के कार्य को मान्यता देने और माताओं और उनके नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली आवश्यक देखभाल के लिए मिडवाइव्स की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2020 को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में ईयर ऑफ नर्स एंड मिडवाइफ के रूप में घोषित किया है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.internationalmidwives.org/assets/files/event-files/2020/03/1_revised_idm-deck-english-.pdf