विश्व सामाजिक न्याय दिवस

World Day of Social Justice

प्रश्न-विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 19 फरवरी
(b) 21 फरवरी
(c) 20 फरवरी
(d) 22 फरवरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 फरवरी, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ (World Day of Social Justice) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘सभ्य कार्य के माध्यम से संघर्ष को रोकना और शांति बनाए रखना’ (Preventing Conflict and Sustaining Peace Through Decent Work) है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/socialjusticeday/
http://www.unric.org/en/latest-un-buzz/30080-un-observance-of-world-day-of-social-justice-2016