लता मंगेशकर

लता मंगेशकर

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को एशिया पैसिफिक ब्रांड फाउंडेशन द्वारा किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड
(b) ब्रांड लॉरियट लेजेंडरी अवॉर्ड
(c) ग्रैमी अवार्ड
(d) मदर टेरेसा अवार्ड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2017 को प्रसिद्ध पार्श्वगायिका लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया टिवट्र पर बताया कि उन्हें एशिया पैसिफिक ब्रांड फाउंडेशन द्वारा ‘ब्रांड लॉरियट लेजेन्डरी अवॉर्ड, 2017’ से सम्मानित किया गया।
  • गौरतलब है कि ब्रांड लॉरियट लेजेन्डरी अवॉर्ड विश्वस्तरीय उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों एवं कंपनियों को प्रदान किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस, रतन टाटा, एप्पल के दिवंगत सह संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के सीईओ मार्कजुकर बर्ग और फार्मूला वन विजेता माइकल शूमाकर को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

संबंधित लिंक
http://thebrandlaureate.com/Legendary_Awards?&p=1
https://twitter.com/mangeshkarlata/status/832606274781081600?ref_src=twsrc%5Etfw
http://indianexpress.com/article/india/lata-mangeshkar-gets-legendary-award-4531155/
http://www.deccanherald.com/content/597017/lata-mangeshkar-gets-legendary-award.html