विश्व व्यापार संगठन में भारत के नए राजदूत नामित

Telecom secretary J.S. Deepak named India’s new WTO ambassador

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे विश्व व्यापार संगठन में भारत का नया राजदूत नामित किया?
(a) एस. जयशंकर
(b) सुजाता मेहता
(c) जे.एस. दीपक
(d) एन.के. सिन्हा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार ने दूर संचार सचिव जे.एस. दीपक को विश्व व्यापार संगठन (W.T.O.) में भारत का नया राजदूत नामित किया।
  • उनकी नियुक्ति 1 जून, 2017 से प्रभावी हो जाएगी।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2018 तक रहेगा।
  • वह वर्ष 1982 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं।
  • इससे पूर्व भी वह डब्ल्यूटीओ और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों में कार्य कर चुके हैं।
  • ज्ञातव्य है कि विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1 जनवरी, 1995 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्जरलैंड में है।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Politics/CJgoEFRJY34AQPA48fnFXO/Telecom-secretary-JS-Deepak-named-Indias-new-WTO-ambassad.html
http://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/js-deepak-named-indias-next-ambassador-to-wto/57422531
https://en.wikipedia.org/wiki/World_Trade_Organization