राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं रोटरी इंडिया के मध्य समझौता

NMCG Signs MoU with Rotary India for the Success of Namami Gange

प्रश्न-राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण की स्थापना कब हुई?
(a) 12 अगस्त, 2011
(b) 24 फरवरी, 2011
(c) 22 अगस्त, 2012
(d) 24 फरवरी, 2014
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2017 को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं रोटरी इंडिया के मध्य एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता 2 वर्षों तक लागू रहेगा।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण का क्रियान्वयन स्कंध है।
  • एनएमसीजी एवं रोटरी के मध्य यह समझौता गंगा संरक्षण में हितधारकों तथा समुदायों को शामिल करने हेतु किया गया।
  • रोटरी इंडिया, गंगा संरक्षण के विषय में स्कूलों एवं समुदायों में जागरूकता गतिविधियां और अभियान चलायेगा।
  • रोटरी इंडिया विभिन्न विद्यालयों में ‘स्कूलों में धुलाई’ कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ गंगा मिशन का समर्थन करेगा।
  • रोटरी द्वारा यह कार्यक्रम बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के नाडियाड जिले में गंगा नदी से लगे स्थानों के सरकारी स्कूलों में चलाया जाएगा और उन स्थानों पर भी चलाया जाएगा जहां रोटरी इंडिया की उपस्थिति मजबूत है।
  • इसकी योजना 20,000 सरकारी स्कूलों में सफाई कार्यक्रम चलाने की है।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण को सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत 12 अगस्त, 2011 को पंजीकृत किया गया।
  • राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अंतर्गत है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158791
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59798
http://navbharattimes.indiatimes.com/other/good-governance/nmcg-signs-mou-with-rotary-india-for-the-success-of-namami-gange/articleshow/57435906.cms