‘कग्निजेंट’ द्वारा ‘ब्रिलिएंट सर्विसेज’ का अधिग्रहण

Cognizant buys Japanese firm Brilliant Service

प्रश्न-अमेरिकी कंपनी कग्निजेंट (Cognizant) का कार्यालय जापान के किन-दो शहरों में है?
(a) नागोया और ओसाका में
(b) नागासाकी और हिरोशिमा में
(c) टोक्यो और ओसाका में
(d) नागोया और क्योटो में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च 2017 को ‘कग्निजेंट’ (Cognizant) ने जापान स्थित उत्पाद एवं समाधान कंपनी ब्रिलिएंट सर्विसेज (Brilliant Services) के अधिग्रहण की घोषणा की।
  • वर्ष 2004 में ब्रिलिएंट सर्विसेज की स्थापना की गई थी, और इसका मुख्यालय ओसाका (जापान) में है।
  • यह कंपनी विभिन्न संस्थानों को नवीन स्मार्ट-डिवाइस समाधान उपलब्ध कराती है।
  • इस कंपनी के अधिग्रहण के तहत 70 पेशेवरों (Professionals) का एक समूह ‘कग्निजेंट’ में शामिल होगा।
  • अधिग्रहण की शर्तों का खुलासा नहीं किया गया।
  • नैस्डैक 100 में सूचीबद्ध कंपनी कग्निजेंट (Cognizant) का मुख्यालय न्यू जर्सी (अमेरिका) में है।
  • यह कंपनी अपने ग्राहकों के बिजनेस में तकनीकी एवं संचालन सुधार हेतु व्यावसायिक सेवाएं प्रदान करती हैं।
  • जापान में इस कंपनी के दो कार्यालय टोक्यो और ओसाका में स्थित हैं।
  • फार्च्यून की टॉप 500 कंपनियों की सूची में ‘कग्निजेंट’ को 230 वां स्थान प्राप्त है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/info-tech/cognizant-acquires-japans-brilliant-service/article9566721.ece
http://investors.cognizant.com/2017-03-01-Cognizant-Acquires-Brilliant-Service-a-Japan-Based-Intelligent-Products-and-Solutions-Company