सभी के लिए निःशुल्क नैदानिक परीक्षण

Delhi govt announces free diagnostic tests

प्रश्न-दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं?
(a) मनीष सिसोदिया
(b) सत्येंद्र जैन
(c) कुमार विश्वास
(d) गोपाल राय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2017 को दिल्ली सरकार ने दिल्ली के निवासियों हेतु निःशुल्क नैदानिक परीक्षणों (Diagnostic Test) की घोषणा की।
  • इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के सरकारी अस्पतालों द्वारा भेजे गये मरीजों को 21 निजी संस्थानों में निःशुल्क नैदानिक परीक्षण की सुविधा प्राप्त होगी।
  • उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने इससे पूर्व दिसंबर, 2016 में जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम थी उनके लिए निःशुल्क नैदानिक परीक्षणों की घोषणा की थी।
  • नैदानिक परीक्षणों के अंतर्गत एमआरआई, पीईटी, सीटी स्कैन आदि हैं।
  • दिल्ली सरकार के 25 अस्पतालों, 23 पालीक्लीनिकों तथा 5 सोसाइटी अस्पतालों द्वारा मरीजों को नैदानिक परीक्षण हेतु भेजा जा सकेगा।

संबंधित लिंक
http://health.economictimes.indiatimes.com/news/diagnostics/delhi-govt-announces-free-diagnostic-tests/57440698
http://www.business-standard.com/article/news-ians/delhi-government-announces-free-diagnostic-tests-for-all-117030200945_1.html
http://www.patrika.com/news/miscellenous-india/delhi-government-announces-free-diagnostic-tests-for-all-1521718/