विश्व व्यापार संगठन का 162वां सदस्य

162 th member of the World Trade Organization

प्रश्न-हाल ही में विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने किस देश को 162 वें सदस्य के रूप में शामिल करने हेतु सदस्यता शर्तों को स्वीकृति प्रदान की?
(a) अफगानिस्तान
(b) कजाखस्तान
(c) बेलारूस
(d) सूडान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2015 को विश्व व्यापार संगठन (W.T.O.) की सामान्य सभा (General Council) ने इसके 162वें सदस्य के रूप में कजाखस्तान की सदस्यता शर्तों को स्वीकृति प्रदान की। अब इसकी केवल पुष्टि होना बाकी है।
  • इस समझौते पर विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक रॉबर्ट अजेवदो और कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजर बायेव ने हस्ताक्षर किए। जिसकी पुष्टि कजाखस्तान संसद द्वारा 31 अक्टूबर, 2015 को की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि कजाखस्तान को विश्व व्यापार संगठन (WTO) के सदस्य के रूप में शामिल करने की प्रक्रिया वर्ष 1996 में शुरू हुई थी।
  • ध्यातव्य है कि WTO के अलावा कजाखस्तान, यूरेशियन इकॉनोमिक यूनियन का भी सदस्य है।
  • गौरतलब है कि इससे पूर्व अप्रैल, 2015 में सेशल्स विश्व, व्यापार संगठन का 161वां सदस्य बना था।

संबंधित लिंक भी देखें….
https://www.wto.org/english/news_e/news15_e/acc_kaz_27jul15_e.htm
http://www.globaltrademag.com/global-trade-daily/news/wto-approves-kazakhstans-membership
http://www.ictsd.org/bridges-news/bridges/news/wto-accessions-general-council-approves-kazakhstan-entry-liberia-bid
http://trade.ec.europa.eu/doclib/press/index.cfm?id=1356

One thought on “विश्व व्यापार संगठन का 162वां सदस्य”

Comments are closed.