विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस

प्रश्न-‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 14 जून
(b) 16 जून
(c) 15 जून
(d) 18 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस’ (World Elder Abuse Awareness Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में W.H.O. के अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के अनुमानित 16 प्रतिशत बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार हुआ था।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की वैश्विक आबादी वर्ष 2015 में 900 मिलियन से वर्ष 2050 में 2 बिलियन तक हो जाएगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/sections/observances/united-nations-observances/index.html