बंजर एवं सूखे से मुकाबला हेतु विश्व दिवस

प्रश्न-‘बजर एवं सूखे से मुकाबला हेतु विश्व दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 जून
(b) 12 जून
(c) 18 जून
(d) 17 जून
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून, 2019 को संपूर्ण विश्व में बंजर एवं सूखे से मुकाबला हेतु विश्व दिवस’ (World Day to Combat Deserti-fication and Drought) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘चलो भविष्य में एक साथ आगे बढ़ें’’ (Let’s Grow the Future Together) है।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रतिवर्ष मरुस्थलीकरण से निपटने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बारे में जन जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1995 से (दिसंबर, 1994 से घोषित) मनाया जा रहा है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/events/desertificationday/