केंद्र सरकार द्वारा रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी की स्थापना को मंजूरी

प्रश्न-11 जून, 2019 को केंद्र सरकार ने रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दी। इसका उद्देश्य है-
(a) रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देना
(b) रक्षा उत्पादों को बढ़ावा देना
(c) अंतरिक्ष उपकरणों के उत्पादन को बढ़ावा देना
(d) अंतरिक्ष में युद्ध लड़ने के लिए सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ावा देना।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 जून, 2019 को सुरक्षा मामलों पर समिति (Cabinet Committee on Security: CCS) ने रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (Defence Space Research Agency: DSRA) की स्थापना को मंजूरी दी।
  • इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में युद्ध लड़ने के लिए सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ाना है।
  • एजेंसी को वैज्ञानिकों की एक टीम प्रदान की जाएगी जो कि त्रि-सेवाओं (Tri-Service: Indian Army, Navy and Air Force) के साथ समन्वित रक्षा स्टॉफ अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में काम करेगी।
  • यह एजेंसी डिफेंस स्पेस एजेंसी (DSA) को अनुसंधान और विकास सहायता प्रदान करेगी, जिसमें तीनों सेनाओं के सदस्य शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/india/story/defence-space-research-agency-modi-govt-approves-new-body-to-develop-space-warfare-weapon-systems-1546951-2019-06-11
https://www.business-standard.com/article/news-ani/modi-govt-approves-new-agency-to-develop-space-warfare-weapon-systems-119061100627_1.html